कम करने की बजाय दिल्ली सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाये

कोरोना से लड़ाई में फंड इकट्ठा करने के लिए दिल्ली सरकार ने 2 करोड़ दिल्लीवासियों एक और बड़ा झटका दिया है। दिल्ली सरकार ने ऑटो फ्यूल पर लगने वाले वैट में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। जहां एक और पूरी दुनिया में पेट्रोल डीज़ल के रेट कम हो रहे है वही हमारे देश की सरकारे कोरोना के बहाने आम जनता को लूटने में लगी है।  


दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए से बढ़कर 71.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार से डीजल की कीमत 62.29 रुपए से बढ़कर 69.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब पेट्रोल पर अब वैट बढ़कर 16.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल पर वैट 16.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में अब पेट्रोल पर 27 फीसदी के बजाए 30 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी के बजाय 30 फीसदी वैट लग रहा है।


कोरोना संक्रमण के कारण इस समय क्रूड की कीमतों में तेज गिरावट चल रही है। पाकिस्तान जैसे देश ने भी अपनी जनता को राहत देने के लिए पुरे देश में पेट्रोल डीज़ल के दामों में भरी कमी की है और देश की सबसे लोकप्रिय कही जाने वाली मोदी सरकार ने अभी तक देशवासिओ के लिए कोई राहत नहीं दी है।